अनूपपुर में निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त, भाजपा तीसरे स्थान पर
BY Anonymous20 Jan 2018 4:34 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 4:34 AM GMT
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की जैतहरी नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के पहले दौर में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों को पीछे छोड़कर नवरत्नी शुक्ला ने बढ़त बना ली है.
पहले दौर की काउंटिंग में नवरत्नी शुक्ला को 929 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की गीता सिंह हैं. उन्हें 701 वोट मिले हैं. भाजपा की उम्मीदवार सुनीता जैन 609 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
यहां अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणी मुकाबला रहा है. गीता सिंह, नवरत्नी शुक्ला और सुनीता जैन में ही कड़ा मुकाबला हुआ है. यहां 6 हजार मतदाता थे. बुधवार को हुई मतदान में 85 प्रतिशत वोटिंग हुई थी
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायतों के आम/उप निर्वाचन के लिए सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई हैं. मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये गये हैं. मतदान 17 जनवरी को हुआ था.
-नगरीय निकाय चुनाव में धार के कुक्षी से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बीजेपी के मुकाम सिंह किराड़े को बढ़त.
-डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा को 23 और कांग्रेस उम्मीदवार को 15 वोट. एक वोट निर्दलीय के खाते में गया.
-धार जिले के डही से भाजपा के कैलाश कन्नौज आगे
मतगणना धार जिले में नगर पालिका परिषद धार, मनावर और पीथमपुर नगर परिषद सरदारपुर, राजगढ़, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी और डही, बड़वानी जिले में नगर पालिका परिषद बड़वानी, सेंधवा नगर परिषद पानसेमल, खेतिया, पलसूद, अंजड़ और राजपुर, खंडवा जिले में ओंकारेश्वर नगर परिषद, गुना जिले में राघौगढ़, विजयपुर और अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर परिषद के लिए मतगणना हो रही है.
Next Story