Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी रेप को लेकर बोले आदिकाल से होती रही हैं रेप की घटनाएं

बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी रेप को लेकर बोले आदिकाल से होती रही हैं रेप की घटनाएं
X

हरियाणा में पिछले दिनों हुई रेप की घटनाओं ने राज्य के साथ पूरे देश को हिला कर रख दिया है, वहीं कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने रेप को लेकर विवादित बयान दिया है। राज्य में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर सैनी ने कहा की रेप की घटनाएं आदिकाल से होती आ रही हैं और यह सरकार से पूछकर नहीं होती। देश की जनसंख्या बढ़ना भी रेप की घटनाओं को बढ़ावा देता है।

पिछले दिनों भी एडीजी आरसी मिश्रा ने शर्मनाक तरीके से रेप को 'समाज का हिस्सा' बताते हुए कह दिया था कि 'इस तरह की घटनाएं अनंतकाल से होती चली आ रही हैं।' इस पर हरियाणा पुलिस के डीजीपी बीएस संधू ने आपत्ति भी जताई थी।

गुड़गांव में उठाई गई नाबालिग बेटी

गौरतल है कि हरियाणा में बेटियों के खिलाफ अपराध रुक नहीं रहे हैं। गुड़गांव में गैंगरेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक नाबालिग का शुक्रवार को अपहरण कर लिया गया। पिछले दस दिनों में गैंगरेप की करीब आठ-दस घटनाएं हुई हैं लेकिन ज्यादातर मामलों को पुलिस सुलझा नहीं सकी है।

बादशाहपुर थाना एरिया के गांव बेगमपुर खटौला में 12 व 7 साल की दो बच्चियां नजदीक की फैक्ट्री में काम करने वाले अपने पिता को सुबह खाना देने गई थीं। करीब साढ़े 8 बजे दोनों वापस लौट रही थीं। धुंध भी थी।

बड़ी बहन तेज कदमों से आगे चल रही थी जबकि छोटी पीछे थी। तभी छोटी बहन ने देखा कि पानी की टंकी के पास एक लाल रंग की कार बड़ी बहन के पास आकर रुकी। कार से तीन लड़के उतरे और उसकी बहन को कार में खींचकर भगा ले गए। वह तुरंत घर गई और अपनी मां को बताया। परिवार ने पुलिस को सूचना दी।

Next Story
Share it