Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > प्रदेश में 55.76 प्रतिशत युवा वोटर है जो चुनाव हरा और जिता सकने का दम रखते है
प्रदेश में 55.76 प्रतिशत युवा वोटर है जो चुनाव हरा और जिता सकने का दम रखते है
BY Anonymous20 Jan 2018 2:06 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 2:06 AM GMT
चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 55.76 प्रतिशत वोटर युवा है, 2017 में विधानसभा के चुनाव में युवा वोटरों की जिम्मेदारी अहम रही. उत्तर प्रदेश की आबादी 20 करोड़ से ज्यादा है. 2014 के आम चुनाव में 81 करोड़ 45 लाख मतदाता मत देने के अधिकारी थे. तब 10 करोड़ मतदाता बढ़े थे . जिनमें 2 करोड़ तीस लाख मतदाता 18-19 आयु वर्ग में थे. युवा वोटरों की संख्या इतनी ज्यादा है कि देश की बड़ी आबादी 35 वर्ष से कम की है. ऐसे में युवा वोटर किसी राजनीतिक दल को चुनाव हरा और जिता सकने का दम रखते है. लिहाज़ा सियासी पार्टियां युवा वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए भावनात्मक मुद्दों के साथ बेरोजगारी और धार्मिक और जातिगत समीकरणों से जुड़े विषय भी उठा रहे है.
राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए युवा सम्मेलन और युवा सदस्यता अभियान चला रहे हैं. इधर बीजेपी ने मिलेनियम वोटर्स को कैडर से जोड़ने के लिए विशेष अभियान क्या शुरू किया, विपक्षी दलों ने भी युवाओं के मुद्दे पर उसे घेरना शुरू कर दिया है.
प्रदेश और देश की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने इस वर्ष 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. पार्टी 'मिलेनियम वोटर अभियान' शुरू करेगी. इसके तहत बीजेपी के युवा मोर्चो के कार्यकर्ता घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मतदाता बनाने में सहयोग करेंगे. पार्टी 26 जनवरी से यह अभियान शुरू करने जा रही है.
मिलेनियम वोटर अभियान के तहत जुड़ेंगे युवा
1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला नया मतदाता शताब्दी का पहला मतदाता होगा. इसके लिए 13 हजार सेक्टरों पर युवा मोर्चा के 13 हजार विस्तारक प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश में पहले से ही संगठनात्मक अभियान में लगे 183 पूर्णकालिक विस्तारक मिलेनियम वोटर अभियान में सेक्टर विस्तारकों की सहायता करेंगे. जहां बीजेपी राष्ट्रवाद और पीएम मोदी के चेहरे को आगे कर युवा वोटरों को लुभाने की कोशिश में है तो विपक्षी सपा और कांग्रेस भी युवाओं को जोड़ने के लिए अपने अपने राष्ट्रीय अध्यक्षो के युवा चेहरे और युवाओं को सियासत में मौका देने का मुद्दा आगे रख रहे है.
Next Story