कानपुर में सिपाही के सामने हत्या और तमंचा लहरा भाग निकला बदमाश
BY Anonymous20 Jan 2018 1:09 AM GMT

X
Anonymous20 Jan 2018 1:09 AM GMT
रतनपुर में शुक्रवार को दबंग ने पुलिस चौकी के पास सिपाही के सामने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। सिपाही के छोटे भाई पर भी फायर झोंका। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस पर लापरवाही का अारोप लगाकर देर रात स्थानीय लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। एसएसपी ने रतनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। सीओ कल्याणपुर नवीन कुमार सिंह का कहना है कि विवाद में गोली मारने की बात सामने आई है। अपराजित और उसके पिता की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उसकी मां और बहन को हिरासत में ले लिया गया है।
मूलरूप से कानपुर देहात के मैथा निवासी सत्यनारायण सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनका बेटा दीपक मिश्र (20) रतनपुर स्थित मामा जीतू तिवारी के साथ रहकर सेना व पुलिस भर्ती समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। दीपक की कॉलोनी के ही यूपी 100 की पुलिस लाइन टीम में तैनात सिपाही श्रवण के छोटे भाई आकाश से दोस्ती थी। आकाश का छोटा भाई विकास चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र है।
तीन दिन से चल रहा था विवाद
मंगलवार शाम कोचिंग से लौटते वक्त विकास की बाइक साथ में पढ़ने वाले मुन्ना से टकरा गई। बुधवार को कोचिंग में भी उसका सीट को लेकर मुन्ना से विवाद हुअा था।खुन्नस के चलते मुन्ना क्षेत्र के दबंग अपराजित अादि के साथ विकास को धमकाने घर पहुंच गया। विवाद पर मोहल्ले वालों ने सभी को भगा दिया। जानकारी मिलकने पर श्रवण ने अाकाश के साथ रतनपुर चौकी में तहरीर दी, लेकिन चौकी इंचार्ज ने उसे रद्दी की टोकरी में डाल दिया। उधर, डर के चलते विकास गुरुवार को स्कूल नहीं गया।
चौकी से 200 मीटर पहले वारदात
शुक्रवार को श्रवण ने विकास को समझाकर स्कूल भेजा। शुक्रवार दोपहर वह आकाश और दीपक के साथ पैदल ही विकास को लेने स्कूल जा रहा था। रास्ते में अपराजित अपने घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि अपराजित अपनी मां बीना सारस्वत, पिता प्रदीप और अन्य तीन युवकों के साथ तीनों पर हमला बोल दिया। इसी दौरान अपराजित ने तमंचे से आकाश पर गोली चला दी। मगर गोली सामने अाए दीपक के सिर में जा लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपराजित ने फिर फायर किया तो कुछ छर्रे आकाश के चेहरे पर लगे। श्रवण भागकर 200 मीटर दूर स्थित रतनपुर पुलिस चौकी पहुंचा अौर सूचना दी। इस बीच अपराजित पिता के साथ भाग निकला। पुलिस ने उसकी मां और बहन को हिरासत में ले लिया।
रतनपुर चौराहे पर शव रखकर जाम
मौके पर सीओ, पनकी एसओ रमाशंकर पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद एसपी पश्चिमी डा. गौरव ग्रोवर और एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा भी पहुंचे। अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने हंगामा करते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उनका कहना था कि जब तक आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं होगी पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद रात में शव को रतनपुर चौराहे पर रखकर इलाकाई लोगों ने जाम लगा पुलिस विरोधी नारेबाजी की। डीएम को बुलाने की मांग को लेकर परिजन अड़े हुए थे। देर रात चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के के बाद जाम समाप्त हुआ।
Next Story