Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वरुण गांधी की पहल, जिला अस्पताल को मिलेगा करोड़ों का गिफ्ट, ये होंगी सुविधाएं

वरुण गांधी की पहल, जिला अस्पताल को मिलेगा करोड़ों का गिफ्ट, ये होंगी सुविधाएं
X
सुलतानपुर: गोरखपुर हॉस्पिटल में बीते दिनों हुई ट्रेजडी को मद्देनज़र रख बीजेपी नेता और ज़िले के सांसद वरुण गांधी ने सुलतानपुर के जिला अस्पताल को तकरीबन सवा करोड़ का गिफ्ट देने के लिये शनिवार (20 जनवरी) को पहुंचेंगे।

वरुण ने अच्छी पहल करते हुए अपनी सांसद निधि से जो पैसे दिए हैं, उससे अत्याधुनिक मशीनें खरीद कर यहां लगाई हैं।अब शनिवार को वो उसका उद्घाटन करेंगे।

अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों की सुविधा

बीजेपी और वरुण गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद के सहयोग से जिला चिकित्सालय के नए इमरजेन्सी विंग में रोगियों को वेंटीलेटर, सी. आर्थ., अल्ट्रासाउंड मशीन, सोनोग्राफी, कलर डाप्लर सिस्टम जैसी अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों की सुविधा मिलेगी।

खरीदे गए 55 चिकित्सीय उपकरण

उन्होंने बताया कि इसके अलावा न्यू इमरजेन्सी विंग में सेन्ट्रल आॅक्सीजन सिस्टम, सेन्ट्रल एक्शन सिस्टम, सीपीएपी मशीन पीएफटी मशीन सहित 55 चिकित्सीय उपकरण जिसमें अत्याधुनिक आईसीयू बेड, फाउलर बेड़, व्हील चेयर, ड्रेसिंग ट्राली, मेडिसीन ट्राली, ड्रेसिंग ड्रम, इन्स्टूमेन्ट ट्रॉली, वैक्यूम क्लीनर, हाट वाटर गीजर, मल्टी पैरा मॉनीटर, आॅक्सीजन कॉन्सटेक्टर, आॅक्सीन ट्रॉली, सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया है। सीएम डाॅ. योगेन्द्र यति ने सांसद निधि से खरीदे गए चिकित्सीय उपकरणों का निरीक्षण भी किया है।

ये है वरुण गांधी का प्रोग्राम

आपको बता दें कि वरुण गांधी शनिवार को दिल्ली से चार्टड प्लेन से सुबह करीब 10 बजे अमहट हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से बाई रोड लगभग 10:30 बजे डिस्ट्रिक हॉस्पिटल कैंपस में न्यू इमरजेंसी विंग का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।

गरीबों को बांटेंगे कंबल
इसके बाद वो कादीपुर ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्रा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में तकरीबन 11:45 बजे पहुंचकर कादीपुर विधानसभा अन्तर्गत पड़ेला गांव स्थित पं. राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय मे अपने वेतन से 2000 गरीबों को कंबल वितरित करेंगे और ग्रामवासियों से मुलाकात करेंगे।
Next Story
Share it