Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी मुरादाबाद की आपसी लड़ाई चरम पर..

समाजवादी पार्टी मुरादाबाद की आपसी लड़ाई चरम पर..
X

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के तीन पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष द्वारा नोटिस देना भारी पड़ता दिख रहा है। तीनों युवा नेताओं के समर्थन में समाजवादी युवा प्रकोष्ठों के चारों जिला/महानगर अध्यक्षों ने मोर्चा खोल दिया है

आज एक शिकायती पत्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है . जिसमे फ्रंटल सगठन के युवा अध्यक्षो ने जिला अध्यक्ष पर युवा नेताओं को चन्द चापलूसों के चक्कर मे परेशान करने का आरोप लगाया है युवा नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया है कि जिला अध्यक्ष पार्टी को मजबूत करने की बजाय पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं .जिसकी वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है।

जल्द ही मुरादाबाद जिला अध्यक्ष के खिलाफ एक्सन नही लिया तो पार्टी के पुराने और वफादार लोग पार्टी से दूर हो सकते हैं। जिससे पार्टी ओर माननीय राषटीय अध्यक्ष जी की छवि खराब होने का अंदेशा है।

युवा नेताओं में : फरीद मलिक(जिला अध्यक्ष छात्र सभा) कामिल मंसूरी (महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड),ज़ुबैर असद(महानगर अध्यक्ष युवजन सभा)लालू परवेज़(जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी),क़ादिर (महानगर उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड),सुमित यादव महानगर अध्यक्ष छात्र सभा),विशम्भर यादव(जिला अध्यक्ष यूथ),फरमान अली (प्रदेश सचिव युवजन सभा) ने प्रदेश अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष की कार्य प्रणाली की जांच कर कार्यवाही करने की अपील की है।

Next Story
Share it