Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > 21 साल का साहिल बना पीजीआई थाने का एसओ, टोपी न पहने सिपाहियों की लगाई क्लास
21 साल का साहिल बना पीजीआई थाने का एसओ, टोपी न पहने सिपाहियों की लगाई क्लास
BY Anonymous19 Jan 2018 2:01 PM GMT

X
Anonymous19 Jan 2018 2:01 PM GMT
राजधानी के पीजीआई थाने का नजारा शुक्रवार को दो घंटे के लिए बदल गया। शिकायत लिए आए लोग सामने बैठे 21 साल के एसओ को देखकर कुछ देर के लिए ठिठक गए। वहीं थाने के सिपाही उसके हर आदेश को मुस्कुराते हुए पालन करते नजर आए।
सिर्फ दो घंटे के लिए एसओ बने 21 साल के साहिल सिंह ने अपने फैसलों से लोगों को चौंका दिया। सड़क पर गस्त के दौरान भी साहिल ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी।
पीजीआई के प्रोफेसर रजनीश कुमार सिंह के अनुरोध पर उनके 21 साल के बेटे को दो घंटे के लिए एसओ बनाया गया। कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत मानसिक रूप से कमजोर साहिल की इच्छा को पूरा करने के लिए उसके जन्मदिन पर इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साहिल ने न केवल थाने में बैठकर लोगों की शिकायतें सुनी, बल्कि पेट्रोलिंग करके राह चलते लोगों को भी ट्रैफिक नियमों से जुड़ी जानकारियां और निर्देश दिए।
साहिल के बढ़े हुए मनोबल को देखकर लोगों एसएसपी दीपक कुमार की इस पहल की जमकर तारीफ की।
Next Story