Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CBI ने भ्रष्‍टाचार के मामले में यादव सिंह पर दर्ज कराया एक और केश

CBI ने भ्रष्‍टाचार के मामले में यादव सिंह पर दर्ज कराया एक और केश
X
नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह की मुश्‍किलें और बढ़ सकती हैं. नोएडा की अलग-अलग कंपनियों को गलत तरीके से ठेके दिए जाने के मामले में सीबीआई ने यादव सिंह पर एक और मामला दर्ज कराया है. यादव सिंह के साथ 5 कंपनियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. यह मामला नोएडा के पांच, दिल्‍ली के एक और रांची के 1 ठिकानों पर छापे मारने के बाद दर्ज कराया गया है.
जानकारी के अनुसार यादव सिंह पर 954 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले का आरोप है. हैरत है इन सब की नाक के नीचे यादव सिंह ने 60 कंपनियां खड़ी कर लीं, बंगले बना लिए, करोड़ों का कैश जमा कर लिया. यादव सिंह पर आरोप है कि इसने यूपी के सबसे अमीर विभाग नोएडा प्राधिकरण में चीफ इंजीनियर रहते हुए कई सौ करोड़ रुपये घूस लेकर ठेकेदारों को टेंडर बांटे. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी के इंजीनियर रहते हुए यादव सिंह की सभी तरह के टेंडर और पैसों के आवंटन बड़ी भूमिका होती थी.
Next Story
Share it