इलाहाबाद का नाम प्रयाग करने की तैयारी में योगी सरकार
BY Anonymous19 Jan 2018 1:12 PM GMT

X
Anonymous19 Jan 2018 1:12 PM GMT
योगी सरकार संगम नगरी के नाम से मशहूर इलाहाबाद का नाम प्रयाग कर सकती है. सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को बताया कि इलाहाबाद का नाम प्रयाग करने के लिए हमारी सरकार का एक मत भी है. लेकिन जब इसकी घोषणा की जाएगी को बता दिया जाएगा.
वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर मोर्या ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. जब तक कोर्ट से कोई आदेश नहीं आ जाता हम लोगों प्रतीक्षा कर रहे हैं. गाय संरक्षण पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ये हमारी सरकारी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. क्योकि इन गायों की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. इसको रोकने के लिए हम लोग हर जिलों में गौशाला बना रहे हैं.
फिल्म पद्मावत के रिलीज पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश को देखकर ही इस मामले में किसी भी प्रकार की टिप्पणी की जा सकती है. वहीं नृत्य गोपाल दास समेत सभी संतों का मानना है कि भव्य राम मंदिर बनना चाहिए. नृत्य गोपाल दास ने कहा कि हम चाहते हैं कि मोदी जी योगी जी इस पर काम करें. वहीं गोपाल दास का मानना है कि सरकार ने गौशाला पर बहुत अच्छी बात की है.
Next Story