Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बीजेपी विधायक के बेटे को सात साल की जेल, नर्सिंग होम में की थी गोलीबारी
बीजेपी विधायक के बेटे को सात साल की जेल, नर्सिंग होम में की थी गोलीबारी
BY Anonymous19 Jan 2018 12:05 PM GMT

X
Anonymous19 Jan 2018 12:05 PM GMT
गोण्डा जिले में करीब छह वर्ष पूर्व हुए बहुर्चिचत गोलीकाण्ड में अदालत ने कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह के पुत्र समेत दोनों पक्षों के छह लोगों को सजा सुनाई है। प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) विनय कुमार सिंह ने बताया कि आठ मई 2012 को शहर के एक प्रतिष्ठित नर्सिंग होम में वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान चली गोली लगने से गौरव की मौत हो गई थी, जबकि नर्सिंग होम का सुरक्षा गार्ड सुरेश कुमार पाण्डेय गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
दोनों पक्षों की ओर से थाना नगर कोतवाली में अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। दूसरे पक्ष के मुकदमे में विधायक के दूसरे पुत्र वैभव सिंह का भी नाम था। विशेष न्यायाधीश महेश नौटियाल ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गुरुवार को भाजपा विधायक बावन सिंह के पुत्र वैभव सिंह को दो अलग-अलग आरोपों में दोषी ठहराते हुए सात-सात साल की कैद तथा 16 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी।
अदालत ने नर्सिंग होम पक्ष के चन्द्रमोहन मिश्रा, विश्वास पाण्डेय, पवन मिश्रा, सुरेश कुमार पाण्डेय तथा अवधेश तिवारी को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराते हुए दस-दस साल की कैद की सजा सुनाई। वहीं दूसरी तरफ गोंडा से लगे गोरखपुर के बाहरी क्षेत्र में स्थित मानबेला गांव में गुरुवार को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया, जब किसानों ने अपनी भूमि के जबरन अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन किया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
Next Story