Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पत्रकार को "डॉक्टरेट" की उपाधि मिलने पर पत्रकारों ने दी बधाई

पत्रकार को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर पत्रकारों ने दी बधाई
X
जौनपुर। जनपद के सुइथाकला निवासी शिक्षक और पत्रकार डॉ. प्रदीप कुमार दुबे पुत्र दयाशंकर दूबे को उच्च शिक्षा एवं शोध संस्थान-दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा धारवाड़ से हिन्दी साहित्य में डाॅक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर पत्रकार संगठनों और शिक्षकों ने हर्ष प्रकट किया है।

इनका शोध उच्च शिक्षा एवं शोध संस्थान धारवाड़ की विभागाध्यक्ष डॉ. अमरज्योति के मार्गदर्शन तथा राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय अजमेर के हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ.जितेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में "रघुवीर सहाय का काव्य साहित्य: एक अनुशीलन" विषय पर सम्पन्न हुआ है। हिन्दी, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र तीन विषयों से परास्नातक व बीएड की डिग्री प्राप्त करने के साथ ही हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते हुए सम्प्रति रामचरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियां सुलतानपुर विद्यालय में हिन्दी शिक्षक के रूप में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।

हिन्दी साहित्य की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में समसामयिक लेख की प्रस्तुति के अलावां साहित्यिक पत्रिकाओं में इनके लेख प्रकाशित हुए हैं। हिन्दी साहित्य मे सतत् योगदान के फलस्वरूप इन्हें अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी संस्थान इलाहाबाद द्वारा "साहित्यश्री" का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक इन्द्र प्रकाश सिंह व प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह, उपप्रधानाचार्य इन्द्रसेन सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों, पत्रकारों एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी।
Next Story
Share it