Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा जिलाध्यक्ष ने मतदाता बनने के लिए को किया जागरूक

सपा जिलाध्यक्ष ने मतदाता बनने के लिए को किया जागरूक
X
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी में मुजफ्फर खां के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आए समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष राजीव सिंघल ने सभी लोगों से आह्वान किया कि जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष की हो चुकी है तो वह मतदाता बनने के लिए जागरूक हो जाएं क्योंकि अब जगह-जगह कैंप लगाकर मतदाता बनाने को फार्म भरे जाएंगे जिसके प्रति सपा जिला अध्यक्ष ने सभी लोगों को मतदाता बनने के प्रति जागरुक किया.
इस मौके पर भारतीय प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट बोले भारत का लोकतंत्र यहां के मतदाताओं के निर्णय पर टिका है। लोकतंत्र में मतदाता मालिक है, हीरो है। मतदाता प्रत्यक्ष मतदान करे या अप्रत्यक्ष हीरो मतदाता को ही माना जाता है। पर दुर्भाग्य है कि मतदाता सिर्फ चुनाव तक हीरो है। चुनाव के बाद चुना हुआ प्रतिनिधि मालिक बन जाता है जबकि चुनाव के बाद चुने हुए प्रतिनिधि को 'जन सेवक' की भूमिका निभानी चाहिए। लोकतंत्र मतदाता और चुने हुए प्रतिनिधि के विश्वास पर टिका है। विधायक या संसद सदस्य जनता के सेवक है और संविधान के संरक्षक हैं। लोकतंत्र के पहरेदार हैं। चुनाव सरकार को संवैधानिक मान्यता प्रदान करते हैं, चुनाव चुनी हुई सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी मोहर लगाते हैं। चुनाव सरकार और शासन को वैधता प्रदान करते हैं। अत: स्वयं सिद्ध बात हुई कि लोकतंत्र की जड़ मतदाता है। मतदाताओं के पास ही एक ऐसी ताकत होती है जो अपने देश की हुकूमत को बदलने का काम करते हैं इसके अलावा बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम ने बोलते हुए कहा कि मतदाता सरकार को बदलने का काम करते हैं इसी को लेकर के उन्होंने सभी लोगों से वोटर बनने के प्रति जागरुक किया इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया इस मौके पर अनेको सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशi. जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it