घर से क्रिकेट खेलने गया युवक हुआ लापता, दी तहरीर
BY Anonymous19 Jan 2018 11:24 AM GMT

X
Anonymous19 Jan 2018 11:24 AM GMT
संभल चंदोसी। तहसील क्षेत्र के थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव आलमपुर कन्हैया निवासी पृथ्वी पुत्र रामप्रसाद ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरा 16 वर्षीय पुत्र विनय कुमार गांव के बच्चों के साथ 17 जनवरी 2018 को शाम को गांव के बच्चों के साथ गांव में ही क्रिकेट खेलने गया था मैं दवा लेने के लिए चंदौसी गया था प्रार्थी शाम को घर वापस आया तो पत्नी सोमवती ने बताया विनय गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने गया था घर नहीं आया है मैंने तलाशना शुरू किया कहीं पता न चलने पर प्रार्थी ने चंदोसी मैं मिस्त्री के यहां जो काम करता था उनसे बात की तो उन्होंने भी मना कर दिया और रिश्तेदारियों में फोन करके बात की थी कहीं पता न चलने पर प्रार्थी ने कुढ़ फतेहगढ़ थाने पहुंचकर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story