बाराबंकी : हत्या कर खेत में फेंकी युवक लाश
BY Anonymous19 Jan 2018 10:11 AM GMT

X
Anonymous19 Jan 2018 10:11 AM GMT
बड्डूपुर इलाके में शुक्रवार सुबह 18 वर्षीय युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश एक खेत में पड़ी मिली। मृतक घुंघटेर क्षेत्र के जमोलिया का निवासी सत्यवान था। परिजनों की मानें तो कुछ दोस्त गुरुवार शाम उसे घर से बुला कर ले गए थे। बाद में उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। उसकी लाश डफरपुर निवासी इंद्रेश के खेत में मिली। लाश पोस्टमार्टम के भेज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
Next Story