Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रतिभावान अपना संपूर्ण विवरण जिला सूचना कार्यालय में 23 जनवरी तक उपलब्ध कराये. DM

प्रतिभावान अपना संपूर्ण विवरण जिला सूचना कार्यालय में 23 जनवरी तक उपलब्ध कराये. DM
X
हरदोई( लक्ष्मीकान्तपाठक) राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के प्रतिभावानों का सम्मान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा हासिल करने वाले प्रतिभावानों को गणतंत्र दिवस के अवसर 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में हाईस्कूल या इण्टरमीडिएट में टाप 03 छात्र/छात्राओं का चयन कर उन्हे सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों के अन्तर्गत खेल, गायन, वादन एवं नृत्य, चित्रकारी, भाषण, निबंध लेखन, स्लोगन, सांस्कृतिक गतिविधियांें आदि से संबन्धित विषयों के उन प्रतिभावानों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होने प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर उपलब्धि हासिल की हो। ऐसे प्रतिभावान अपने समस्त विवरणों सहित सूचना 23 जनवरी 2018 की सायं तक जिला सूचना कार्यालय स्थित सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड हरदोई में उपलब्ध करा दें ताकि उनका पंजीकरण किया जा सके।
Next Story
Share it