Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ कमेटी दुरुस्तीकरण में जुटे एमएलसी
सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ कमेटी दुरुस्तीकरण में जुटे एमएलसी
BY Anonymous19 Jan 2018 9:43 AM GMT

X
Anonymous19 Jan 2018 9:43 AM GMT
जेपी यादव.
इलाहाबाद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद इस समय सभी जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व विधायक अपनी-अपनी विधानसभाओं के बूथ कमेटी की दुरुस्तीकरण में जुटे हुए हैं। शीतलहर भी उन्हें यह कार्य करने से विचलित नहीं कर पा रही है । अपनी लोकसभा सभा की कमेटी को दुरुस्त करने के लिए पूर्व मंत्री व सपा एमएलसी ने भी बूथ कमेटी की समीक्षा की । समीक्षा कमेटी की बैठक में आए सभी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को खुल कर अपनी बात कहने की आजादी दी इसके बाद संबोधित करते हुए कहा कि बूथ लेवल कार्यकर्ता और उसका अध्यक्ष ही आगामी लोकसभा में जीत का परचम लहराने में अपना योगदान करना है पूर्व मंत्री और एमएलसी ने कहा कोई कठिनाई होने पर वह मुझसे सीधे संवाद कर सकता है । मैं उसे विश्वास दिलाता हूँ कि पूरी पार्टी और मैं खुद उसकी मदद करूंगा जहां भी सहयोग की जरूरत होगी, सहयोग करूंगा । अभी क्या करना है ? इस सवाल का जवाब देते हुए सपा एमएलसी रामबृक्ष यादव ने कहा कि अभी हमें मतदाता सूची में सभी लोगों के नाम जुड़वाने का काम करना है आप लोग अपने – अपने क्षेत्र में घर – घर जाकर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी का नाम जुड़ा है कि नहीं । या कहीं बोगस नाम तो नहीं जुड़वाए गए हैं । इस पर भी आप सभी को ध्यान रखना है ।
इस बैठक में नीरज यादव,भानु यादव पूर्व प्रधान, अजित यादव,रामराज यादव पूर्व प्रधान गुडू यादव रमेश यादव सहीद जैदी आदि लोग सम्लित हुए, समाजवादी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी सम्लित हुए।।
Next Story