Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का पुतला फूंक कर विरोध जता रहे सपाई गिरफ्तार

सीएम योगी का पुतला फूंक कर विरोध जता रहे सपाई गिरफ्तार
X

- जेपी यादव

इलाहाबाद, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के तत्वाधान में छात्रों को रोजगार देने के सवाल पर आंदोलन,व आयोगों को बहाल करने की मांग को लेकर कई दिनो से चल रही थी,आज मुख्यमंत्री योगी इलाहाबाद मे कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुँचे है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को युवकों ने काला झंडा दिखाकर विरोध करने के शक से सभी को गिरफ्तार कर लिये गये है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला फीता बांध कर पुतला फूंक कर विरोध जता रहे युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया.पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रहे युवकों को तत्काल पकड़ लिया और उन्हें गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी में बैठने के बाद भी युवक सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मची रही. गाड़ी में नारा लगा रहे युवकों को पुलिस ने जमकर पीटा, पुलिस युवको को पुलिस लाईन लेकर रवाना हो गई।इस घटना मे अविनाश विद्यार्थी, राहुल क्रांति,अरविंद सरोज,विजय कांत विपिन,भूदेव,अभिषेक,आशीष शशांक सोनकर,संजय,रोहित कुमार,अभिषेक चौधरी,अवनीश,आलोक रंजन, राक्षमंत्री,मारुति,अभिनव, सहित 21लोग थे।

Next Story
Share it