Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जनेश्वर मिश्र पार्क में अब लगेगा टिकट

जनेश्वर मिश्र पार्क में अब लगेगा टिकट
X

जनेश्वर मिश्र पार्क में अगले वित्तीय वर्ष से प्रवेश शुल्क लगाने की तैयारी में जुटे एलडीए ने दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों की एंट्री मुफ्त रखने का फैसला लिया है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इनके अलावा बाकी विजिटर्स को प्रवेश शुल्क चुकाना होगा। पार्क में टिकट बेचने का काम भी निजी एजेंसी करेगी। इसके लिए निविदा प्रक्रिया एलडीए ने शुरू कर दी है। एलडीए के उद्यान अधिकारी और जनेश्वर पार्क के प्रभारी एसपी सिसौदिया ने बताया कि प्रवेश शुल्क के प्रस्ताव को समिति से अनुमोदन कराने का काम फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले टिकट बेचने और संसाधन की आपूर्ति करने के लिए एजेंसी की तलाश के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फरवरी के पहले सप्ताह में एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। कोशिश है कि एक अप्रैल 2018 से पार्क में प्रवेश शुल्क लगा दिया जाए। एसपी सिसौदिया ने बताया कि एलडीए के सहयोग से संचालित लोहिया पार्क और अंबेडकर पार्क में अभी विजिटर्स से 10 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क लिया जाता है। जनेश्वर मिश्र पार्क में भी 10 रुपये का टिकट ही लगाए जाने की योजना है

राष्ट्रीय अवकाश पर मुफ्त प्रवेश

एलडीए ने विजिटर्स के लिए राष्ट्रीय अवकाश पर जनेश्वर मिश्र पार्क में मुफ्त प्रवेश का प्रस्ताव रखा है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (दो अक्तूबर) निशुल्क प्रवेश मिलेगा। वहीं समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती पांच अगस्त और पुण्यतिथि 22 जनवरी को भी प्रवेश निशुल्क रहेगा।

प्रवेश शुल्क के प्रस्ताव को फाइनल कर लिया गया है। समिति से अनुमोदन के बाद इसे नए वित्तीय वर्ष से लागू करने की योजना है। एजेंसी के चयन के लिए निविदा प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह में पूरी हो जाएगी। - एसपी सिसौदिया, उद्यान अधिकारी, एलडीए

Next Story
Share it