सूबे के थानों में भ्रष्टाचार चरम पर : अखिलेश यादव
BY Anonymous18 Jan 2018 4:37 PM GMT

X
Anonymous18 Jan 2018 4:37 PM GMT
सैफई ( इटावा) प्रदेश के तमाम जनपदों के थानों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है सूबे के कई जनपदों से थानों में भ्रष्टाचार की बहुत शिकायतें आ रही है समाजवादी पार्टी जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों की सूची तैयार करेगी और सरकार बनने पर भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई दिबियापुर से कार्यक्रम में लौटने के बाद अखिलेश यादव सीधे सैफई आए और इटावा, मैनपुरी, औरैया,कन्नौज, लखनऊ, के तमाम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
यही नहीं सपा मुखिया से एक कार्यकर्ता ने फोटो खिंचवाने का आग्रह किया तो अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया आज सभी कार्यकर्ताओं के साथ फोटो कराऊंगा उस समय लगभग 300 की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे अखिलेश यादव ने बारी-बारी सभी के साथ फोटो कराई और अपने फोटोग्राफर को निर्देश दिया कि सभी को फोटो भेज देना । सपा सुप्रीमो ने कहा इस समय प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल है थानों में खुलेआम लूट हो रही है बिना पैसे दिए पुलिस सही काम भी नहीं कर रही है। प्रदेश में लूट हत्या डकैती से प्रदेश वासी भयभीत है उन्होंने कहा तमाम जनपदों से थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही है ऐसे रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अखिलेश यादव ने साइकिल रिम नृत्य कलाकार के नृत्य का आनंद लिया और उसे पुरुस्कृत किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष राम नरेश यादव, पूर्व विधायक प्रदीप यादव, आनंद यादव टंटी, पुष्पेंद्र यादव रिंकू, रामबाबू यादव, राजवीर सिंह यादव ठेकेदार नगला तेज, भारत सिंह यादव, लाल जी दुबे, चंदगी राम यादव, राजू यादव, राकेश यादव, रविंद्र श्रीवास्तव गुड्डू, मौजूद रहे
Next Story




