Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी सरकार पूर्व की बसपा सरकार से ज्यादा जालिम है : सपा एसएलसी

बीजेपी सरकार पूर्व की बसपा सरकार से ज्यादा जालिम है : सपा एसएलसी
X

सुल्तानपुर. सपा के एमएलसी और प्रदेश प्रवक्ता सुनील यादव ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में योगी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, बीजेपी दलित और पिछड़ों को हिन्दू नहीं मानती है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा जाने पर कहा कि योगी अंधविश्वासी हैं, अगर मुख्यमंत्री अंधविश्वासी नहीं होते तो सीएम बनने के तुरंत बाद सीएम हाउस में नहीं गए। पहले पूजापाठ और गंगाजल से आवास को क्यों धुलवाया? या तो पिछड़े वर्ग के अखिलेश यादव के कारण आवास को शुद्ध करवाया या तो अंधविश्वासी होने के चलते।

उन्होंने कहा बीजेपी चुनावी लाभ के लिये दलितों और पिछड़ों को हिन्दू का दर्जा देती है। अभी कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र में जो घटना हुई है उससे पूरी तरह साफ हो गया है। देश का असली हिन्दू दलित और पिछड़ा है। सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है हिन्दू कोई धर्म नहीं बल्कि एक विचारधारा है जो इस विचारधारा पर चलता है वही असली हिन्दू है।

सुनील यादव ने कहा, बीजेपी सरकार पूर्व की बसपा सरकार से ज्यादा जालिम है। आज प्रदेश के आलू किसान फसल का दाम मांगता है और दाम न मिलने पर आलू को सड़क पर फेंकता है तो सरकार उस पर मुकद्दमा दर्जकर जेल भेज रही है।

बीजेपी कहती है आलू कांड पर 10 हजार फोन सर्विलांस पर लगाये गए। उन्होंने कहा यदि इतने फोन मजनुओं के ट्रैक होते तो महिलाओं और बेटियों से छेड़खानी रुक जाती। सरकार अपराधों में अंकुश लगाने के बजाय किसानों का उत्पीड़न कर रही है। मुख्यमंत्री से इज्जत बचाने की गुहार लगाने गयी दो बेटियों की रक्षा मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई और दोनों लड़कियों ने आत्महत्या कर ली।

Next Story
Share it