सड़कों पर फैला हुआ आलू, विद्रोही किसानों को भी सड़कों पर ले आएगा: अखिलेश

उत्तर प्रदेश में आलू को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी और योगी सरकार के बीच मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला किया है. अपने ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना देने का वादा करने वाली सरकार की कलई, आलू के सरकारी दामों ने खोल के रख दी है. किसानों को लागत का आधा भी नहीं मिला है. सड़कों पर फैला हुआ आलू विद्रोही किसानों को भी सड़कों पर ले आएगा. भाजपा को देश के किसानों से वादाखिलाफ़ी का हिसाब तो देना ही पड़ेगा.
किसानों को लागत का डेढ़ गुना देने का वादा करनेवाली सरकार की कलई, आलू के सरकारी दामों ने खोल के रख दी है. किसानों को लागत का आधा भी नहीं मिला है. सड़कों पर फैला हुआ आलू विद्रोही किसानों को भी सड़कों पर ले आएगा. भाजपा को देश के किसानों से वादाखिलाफ़ी का हिसाब तो देना ही पड़ेगा.
बता दें कि कुछ दिनों पहले राजधानी की सड़कों पर आलू फेंका गया था. इस मामले में विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला किया था. इसके बाद जांच हुई तो योगी सरकार ने मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आलू फेंकने के कृत्य में आरोपी बताया. उन्होंने कहा कि सपा इस मामले में राजनीति कर रही है.
इसके बाद अखिलेश ने सरकार पर समाजवादियों के फोन टैप किए जाने और फर्जी तरीके से आलू मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया. जिसके जवाब में मंगलवार को ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार को किसी समाजवादी के फोन टैप कराने की जरूरत नहीं है.




