Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ''वसीम रिज़वी को दाऊद के धमकाने पर'' पर आबिद रज़ा ने कहा ''चींटी को तोप से नही मारा जाता''
''वसीम रिज़वी को दाऊद के धमकाने पर'' पर आबिद रज़ा ने कहा ''चींटी को तोप से नही मारा जाता''
BY Anonymous15 Jan 2018 10:34 AM GMT
X
Anonymous15 Jan 2018 10:34 AM GMT
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने ''वसीम रिज़वी को दाऊद की धमकी'' पर कहा चीटीं को तोप से मारने की जरूरत नही पड़ती । पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने आज अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि
दरअसल वसीम रिज़वी भाजपा सरकार बनने के बाद जो वसीम पर एफ0आई0आर0 हुई उनसे बचने के लिए और योगी जी को खुश करने के लिए बाबरी मस्जिद, मदरसों के खिलाफ ब्यान देने लगे, यह वसीम रिज़वी का घटिया पब्लिसिटी का एक तरीका था ।
''दाऊद की धमकी'' को वसीम रिज़वी का घटिया पब्लिसिटी पाने का एक तरीका है । हमे पूरी उम्मीद है कि यह धमकी भरा फोन वसीम रिजवी ने खुद मैनेज किया होगा क्योंकि मदरसों के विरूद्ध बोलकर उन्हे लगा कि भाजपा सरकार उन्हें सिक्योरिटी दे देगी ।
वसीम रिजवी अब एफ0आई0आर0 से बचने व शिया वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष पद बरकरार रखने के साथ अपनी सिक्योरिटी चाहते हैं क्योंकि मदरसे मे पढ़ने वाले बच्चे, मदरसे से ताल्लुक लोग उनकी ''खातिर दारी'' करने को तैयार बैठे है ।
अगर ''दाऊद की धमकी'' का फोन पर भाजपा सरकार ने रिजवी को सिक्योरिटी नही दी तो वसीम रिजवी ओसामा बिन लादेन के लोगो से धमकी का फोन मैनेज करेंगे ।
बेचारे वसीम रिजवी पर हमको तरस आता है ''न खुदा ही मिल रहा है न विसाले सनम"
Next Story




