Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुंबई मे अखिलेश के स्वागत के लिए रबी ने बनायी रणनीति-जेपी यादव

मुंबई मे अखिलेश के स्वागत के लिए रबी ने बनायी रणनीति-जेपी यादव
X
मुंबई,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री न होने के बावजूद भी उनसे मिलने वालों की लाइन लगी रहती है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अखिलेश यादव से मिलने के लिए आते हैं और उनसे अपनी समस्याएं बताते हैं। अखिलेश की लोकप्रियता उत्तर प्रदेश के बाहर भी देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश से दूर सपनो के शहर मुंबई में भी अखिलेश यादव की लोकप्रियता देखने को मिलती है।

इस लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी का जनाधार उत्तर प्रदेश के बाहर के राज्यों में कैसे बढ़े, इसे लेकर लगातार बनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसी रणनीति के तहत देश बचाओ-देश बनाओ रैली के तहत वे देश की आर्थिक नगरी मुंबई के सायन में आयोजित रैली में शिरकत करेंगे। इस रैली में सपा की स्टार प्रचारक व सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद रहेगी। उनका साथ देने के लिए सपा सांसद जया बच्चन और पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. राम गोपाल भी मौजूद रहेंगे । गौरतलब है कि यह रैली अखिलेश के करीबी और महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष अबू आजमी व निर्देशक रबी कुमार यादव की देख रेख में सम्पन्न होने वाली है । इस रैली के लिए वे खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
निर्माता एवं निर्देशक रबी कुमार यादव कुछ दिन पहले मुंबई से लखनऊ अखिलेश यादव से मिलने आए थे।
उन्होने बताया अखिलेश भैया के लिये स्वागत के लिये भव्य व्यवस्था हो रही। हम लोग अपने युवा साथियों को लेकर कार्यक्रम मे अधिक से अधिक भीड़ जुटा कर जनाधार बढ़ाने मे लगे है।

रबी ने कहा महाराष्ट्र की धरती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत ऐतिहासिक होगा जिसकी जिम्मेदारी नौजवानों के कंधों पर है,जिसके लिये लगातार जनसम्पर्क व बैठकें की जा रही हैं। नौजवानों में अपने नेता के प्रति गजब का उत्साह दिख रहा है।
Next Story
Share it