अखिलेश का योगी पर निशाना, कहा- 'शुभ दिन' पर नया DGP मिलने की उम्मीद
BY Anonymous14 Jan 2018 2:25 PM GMT

X
Anonymous14 Jan 2018 2:25 PM GMT
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने डीजीपी की नियुक्ति पर तंज कसा कि कल से 'शुभ दिन' शुरू होने पर यूपी को नया डीजीपी मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि यूपी की कानून-व्यवस्था के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने में योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम है।
मथुरा में मंत्री के रिश्तेदार की हत्या का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि जब मंत्री और उनके परिजन ही योगी सरकार में सुरक्षित नहीं हैं तो ऐसे हालात में आम आदमी की सुरक्षा कर पाना बड़ा सवाल है। अखिलेश ने कहा कि अपराधियों ने योगी सरकार का मजाक बना रखा है।
बता दें कि जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में अखिलेश यादव रविवार को पार्टी के कार्यकर्त्ताओं से मिले। इस दौरान प्रदेश में डीजीपी की नियुक्ति पर अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसा।
Next Story




