किसान आलू के चक्कर में बर्बाद हो गया : शिवपाल
BY Anonymous14 Jan 2018 10:05 AM GMT

X
Anonymous14 Jan 2018 10:05 AM GMT
मैनपुरी- पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का सड़कों पर आलू फेंकने को लेकर सरकार की कार्यवाही से नाराज़ 'सरकार को बुरा नहीं मानना चाहिए', 'किसान आलू के चक्कर में बर्बाद हो गया', 'सरकार को आलू किसानों के बारे में सोचना चाहिए', 'मेरी सरकार में कभी आलू नही फेंका गया' 'जो कार्रवाई सरकार ने की है वह सही नहीं है', मैनपुरी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे शिवपाल।
Next Story




