Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा नेताओं को सड़ा-गला आलू भेंट करें किसान और सपा कार्यकर्ता

भाजपा नेताओं को सड़ा-गला आलू भेंट करें किसान और सपा कार्यकर्ता
X
समाजवादी पार्टी आलू, गन्ना किसानों की समस्याओं व बिजली मूल्य वृद्धि के खिलाफ 27 जनवरी को तहसीलों में प्रदर्शन करेगी। आलू किसानों की बदहाली की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारियों को आलू की बोरी उपहार के तौर पर देंगे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जब भाजपा नेता आपके गांव आएं तो किसान और सपा कार्यकर्ता उन्हें सड़ा-गला आलू भेंट करें।
अखिलेश शनिवार को विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्र संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ ऐसी ताकतें घुस आई हैं जो समाज को कभी जति के नाम पर तोड़ रही है तो कभी धर्म के नाम पर। नौजवानों को इन्हें जवाब देना पड़ेगा वरना ये देश को तोड़ देंगी।
कहा कि युवाओं को आगे लाने में सपा कभी पीछे नहीं रही है। इतने युवा किसी दल के पास नहीं, जितने सपा के पास हैं। विधान परिषद में जितने युवा एमएलसी सपा के हैं, उतने किसी और दल के नहीं। कहा, नई पीढ़ी का तकनीक से गहरा रिश्ता है। अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं कि नई टेक्नोलॉजी से सूचनाओं को देखते ही मनोविज्ञान बदल जाता है भले ही वे सूचनाएं सही न हो। नौजवान तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करें।
सपा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश सरकार ने 15 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान का वादा किया था, यह खोखला निकला। अभी पिछले साल का भी पूरा भुगतान नहीं हो पाया। बिजली आई नहीं, बिल बढ़ा दिया गया। आलू किसान बर्बाद हो गए हैं।
400 करोड़ रुपये से किया था मदद का वादा, किसकी मदद की बताएं
अखिलेश बोले, भाजपा सरकार ने पहली कैबिनेट में फैसला लिया था कि आलू किसानों को सही कीमत नहीं मिली तो 400 करोड़ रुपये से उनकी मदद करेंगे। सरकार बताए कि किन किसानों और किन कोल्ड स्टोरेज की मदद की और इस पर कितनी धनराशि खर्च की ? किसान कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकाल पाए हैं। कोल्ड स्टोरेज ने आलू बाहर फेंक दिया है।
अखिलेश ने कहा कि एक-डेढ़ माह में नई फसल आने वाली हैं लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं व किसानों से कहा कि भाजपा नेता उनके गांवों में आएं तो उन्हें उपहार में सड़ा-गला आलू दें। अखिलेश ने कहा कि सपा 27 जनवरी को तहसीलों में प्रदर्शन करेगी। जिलों में डीएम को उपहार के रूप में एक-एक बोली आलू देंगे।
Next Story
Share it