आबिद रज़ा ने वसीम रिज़वी को बताया "यज़ीद"
BY Anonymous12 Jan 2018 1:12 PM GMT

X
Anonymous12 Jan 2018 1:12 PM GMT
शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी के खिलाफ पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का बड़ा बयान
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा वसीम रिजवी जो शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं वह "यजीद" की भूमिका अदा कर रहे हैं । "यजीद" ने हजरत इमाम हुसैन रजि० तालाह अनहु को शहीद किया था। उस "यजीद" पर पूरी दुनिया का मुसलमान मोहर्रम वाले दिन लानत भेजता है।
दरअसल वसीम रिजवी के खिलाफ भाजपा सरकार में दो या तीन FIR दर्ज हुई थी। उसमें उन्हें जेल न जाना पड़े इसलिए वसीम रिजवी बाबरी मस्जिद व मदरसों के खिलाफ बयान देकर भाजपा को व RSS को खुश करना चाहते हैं ।उन्होंने भाजपा सरकार से अपने जमीर का सौदा कर लिया है
मदरसों में शिक्षा के साथ साथ कुरान शरीफ की भी तालीम दी जाती है । कुरान शांति का पैगाम देता है न कि आतंकवादी बनाने का ।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने लगभग 2 बर्ष पहले दिल्ली में तमाम उलेमाओं की मीटिंग बुलाई थी उन्होंने कहा था" कि इस्लाम शांति का प्रतीक है " यह खबर सभी टीवी चैनलों पर दिखाई गई थी ।
वसीम रिजवी को जो "Indirect" भाजपा के लिए काम कर रहे हैं उन्हें मोदी जी से सीख लेना चाहिए ।
वसीम रिजवी जैसे लोगों का मुसलमानों को व सेकुलर हिंदू भाइयों को सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए जो भाजपा को खुश करने के लिए मुसलमानों व हिंदुओं के बीच दूरी पैदा करना चाहते हैं
वसीम रिजवी न सिर्फ मुसलमानों के नाम पर कलंक है बल्कि वसीम रिजवी इंसानियत के नाम पर भी कलंक है इसलिए जिस तरह पूरी दुनिया का मुसलमान "यजीद" के नाम पर लानत भेजता है । बैसे ही मुसलमान वसीम रिजवी जैसे लोगों पर तमाम जिंदगी लानत भेजता रहेगा।
Next Story




