Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा के कार्यक्रम में पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवा दिए

सपा के कार्यक्रम में पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवा दिए
X
कानपूर : समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के मनोनयन पर गुरुवार को शिक्षक पार्क में हुए कार्यक्रम में पुलिस ने लाउडस्पीकर हटवा दिए। अनुमति न लेने पर दो घंटे का कार्यक्रम बिना लाउडस्पीकर का हुआ। कोतवाली इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। सपाइयों ने इस कार्यक्रम की अनुमति न लेकर सिर्फ एडीएम सिटी के यहां दरख्वास्त देकर रिसीविंग ले ली थी। जबकि एडीएम सिटी ने इस मामले में एसपी सिटी और एसीएम-6 से रिसीविंग मांगी थी। कार्यक्रम के पहले अध्यक्ष का स्वागत गंगा बैराज पर कार्यकर्ताओं ने किया। भारी हुजूम की वजह से घंटों वहां जाम की स्थिति बनी रही। इसके बाद काफिला नवीन मार्केट पहुंचा तो तेज लाउडस्पीकर बज रहे थे। इस पर पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवा दिए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव पर पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने हमला किया।
उन्होंने कहा कि पिछली कमेटी में संगठन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। बूथ स्तर की कमेटी नहीं थी और न ही फ्रंटल संगठन की कमेटियां निचले स्तर पर बनी थीं। इससे भी चुनाव में पार्टी को नुकसान हुआ। सपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नए जिलाध्यक्ष की कम उम्र होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
सभी छोटे बड़े नेता उनके साथ हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, जगदेव सिंह यादव, एमएलसी कल्लू यादव, मुनींद्र शुक्ला, सतीश निगम, महेंद्र सिंह यादव, सचिन वोहरा, वीरसेन यादव मौजूद रहे।
Next Story
Share it