Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुछ नहीं कर सके CM, अब 'इज्जत घर' रंगवा रहे हैं

कुछ नहीं कर सके CM, अब इज्जत घर रंगवा रहे हैं
X

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज राज्य सरकार पर जमकर बरसे। अखिलेश यादव ने कहा कि बाराबंकी में जहरीली शराब पीकर कई लोग मर गये हैं, राज्य सरकार को जवाब देना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हुआ?

अखिलेश ने कहा कि सरकार को कारण पता लगाना चाहिए और अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए। 'हमारी सरकार में जब ऐसी घटना होती थी तो भाजपा वाले सवाल उठाते थे। यह घटना बड़ी है, सरकार को जांच करानी चाहिए। मृतकों को मुआवजा मिलना चाहिए। सरकार मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजा दे।'

बाराबंकी जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग कारणों से 11 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से तीन लोगों की मौत स्प्रिट पीने के कारण हुई।

अखिलेश यादव ने गोरखपुर महोत्सव को लेकर सरकार पर ताना मारा। उन्होने कहा कि, 'अब तो बराबरी हो गई है। हम लोग कला को पसंद करने वाले हैं, हमें आपत्ति क्यों होगी। लेकिन जब महोत्सव हो रहा है तो सैफई से अच्छा हो।' इसी बहाने अखिलेश यादव ने गोरखपुर में बच्चों की मौत का मामला भी उठाया। बता दें कि गोरखपुर में आज से राज्य सरकार तीन दिनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम करवा रही है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ साथ भोजपुरी भाषा से जुड़े स्टार भी परफॉर्मेंस देंगे। राज्य सरकार इस मेगा शो को सफल बनाने में जुटी है।

गोरखपुर अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद सरकार ने क्या किया है यह समाजवादी पार्टी जानना चाहती है। अखिलेश ने पूछा, 'क्या सरकार ने सुविधाएं मुहैया कराई, सीएम अपने इलाके में भी कुछ नहीं कर सके और अब 'इज्जत घर' रंगवाने में व्यस्त हैं ताकि मुद्दों से लोगों का ध्यान हट सके।'

दरअसल अखिलेश यादव अपने बयान में उन रिपोर्ट्स का जिक्र कर रहे थे, जिनमें कहा गया है कि अब उत्तर प्रदेश में शौचालयों को भी भगवा रंग में रंगा जा रहा है। अखिलेश यादव ने सूबे में कानून-व्यवस्था पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि 'पुलिस लोगों पर अत्याचार कर रही है। किसी भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है। राजनीति से जुड़े लोग पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।'

हम चाहते हैं कि जो भी प्रबुद्घ लोग सपा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए दरवाजा खुला है। ऐसे लोगों से पार्टी मजबूत होगी।"

Next Story
Share it