अखिलेश ने शामली में छात्र के परिजनों को पांच लाख दिया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शामली में इंटर की छात्र सोनी कश्यप की हत्या पर अफसोस जताते हुए उनके परिजनों को पांच लाख रुपये दिए हैं। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। इस मौके पर मारी गई किशोरी सोनी के माता-पिता व उसकी चचेरी बहन और रिश्तेदारों ने उनसे मुलाकात की। सोनी के पिता वीरसेन कश्यप, मां और चचेरी बहन ने बताया कि वे सभी दहशत में जी रहे हैं। गांव में रहने की उनकी हिम्मत नहीं हो रही है, वे गांव से पलायन को मजबूर है और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। दबंग और पुलिस उन पर दबाव बनाए हुए हैं, लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है। नरेश उत्तम कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।




