Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्हैया का नया तंज, BJP को कहा वॉशिंग मशीन, दागदार नेताओं के आरोपों को धो देती है

कन्हैया का नया तंज, BJP को कहा वॉशिंग मशीन, दागदार नेताओं के आरोपों को धो देती है
X

नई दिल्ली : कन्हैया कुमार ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को वॉशिंग मशीन बताते हुए आज कहा कि यह दल अपने नेताओं के अपराधिक आरोपों को धो देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस नेता हिंसा और घृणा फैलाने के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने युवाओं से इनके जाल में नहीं फंसने की अपील की। युवा हुंकार रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के कार्यकर्ता कुमार ने कहा, 'लोकसभा में बीजेपी के कई सांसद हैं जिनके खिलाफ मामले चल रहे हैं। बीजेपी कोई दल नहीं है बल्कि वह वॉशिंग मशीन है जो अपने नेताओं के खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों को साफ करने का काम करती है।'

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, 'चाहे कितने ही कठिनाइयों से आप गुजर रहे हों या कितने ही क्रोधित आप हों, इनके जाल में मत फंसें। कुमार ने कहा, कोई भी धार्मिक किताब पढ़ें तो आप पाएंगे कि सभी में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति में भगवान होता है। राजस्थान में जिसने अफराजुल की हत्या की उसने उसके अंदर के भगवान को भी मार डाला।'

Next Story
Share it