Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव से मिलने जिला जेल पहुंचे शिवपाल, गाड़ी से सपा का झंडा गायब दिखा..
पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव से मिलने जिला जेल पहुंचे शिवपाल, गाड़ी से सपा का झंडा गायब दिखा..
BY Anonymous7 Jan 2018 1:01 PM GMT

X
Anonymous7 Jan 2018 1:01 PM GMT
फिरोजाबाद : सार्वजनिक तौर पर कई बार उपेक्षा का दर्द बयां कर चुके समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अपने भविष्य को लेकर पत्ते रविवार को भी नहीं खोले. फिरोजाबाद में भविष्य के निर्णय के सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि अभी और इंतजार करो. हालांकि इस बार भी उनकी गाड़ी से सपा का झंडा गायब दिखा.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव रविवार को फिरोजाबाद में थे. यहां उन्होंने जिला कारागार पहुंचकर जेल में बंद पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव से मुलाकात की.
इस दौरान शिवपाल के साथ सपा के कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे. जेल से निकलने के बाद शिवपाल ने प्रदेश सरकार के कामकाज के बारे में भी कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि जब वह कोई निर्णय ले लेगें, तभी कुछ बोलेंगे.
वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के बारे में शिवपाल ने जरूर कहा. उन्होंने कहा कि उनकी तैयारी चल रही है और वह जनता के बीच जा रहे हैं.
Next Story




