ऐसे मना पूर्व मंत्री पंडित सिंह का जन्मदिन कि मंच पर...
BY Anonymous7 Jan 2018 10:12 AM GMT

X
Anonymous7 Jan 2018 10:12 AM GMT
सपा सरकार में कृषि मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का जन्मदिन रविवार को मनाया गया। समारोह में भीड़ का आलम ये था कि मंच पर लोग लाइन लगा कर मुबारकबाद देने के लिए जुटे रहे। भीड़ और अफरातफरी के बीच मंच पर मेले जैसा नजारा रहा।
हालांकि माइक से मंच खाली करने की अपील की जाती रही। वहीं पूर्व मंत्री भी भीड़ के बीच दबते-दबाते फूल माला लेते रहे। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री पंडित सिंह के जन्मदिन पर कई दिग्गज जुटे। एक होटल के मैदान में हुए आशीर्वाद समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। सपा के पदाधिकारियों के साथ ही मंडल के जिलों के नेता व लोग आशीर्वाद देने पहुंचे। पूर्व मंत्री एसपी यादव, यासिर शाह, सपा जिलाध्यक्ष एमएलसी महफूज खां, एमएलसी रणविजय सिंह, पयागपुर के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, चेयरमैन प्रतिनिधि कमरुदीन, शमीम अच्छन, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, उदय प्रताप, राम प्रताप सिंह और पप्पू यादव आदि भी पहुंचे। आयोजन में सूरज सिंह ने लोगों का स्वागत किया और आभार जताया।
Next Story




