Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाज मे ज़हर घोलकर राजनीति की जा रही, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी होगी-अखिलेश

समाज मे ज़हर घोलकर राजनीति की जा रही, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी होगी-अखिलेश
X

लखनऊ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी बोले लखनऊ में सर्दी बहुत है, समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का प्रयास कर रहे है, कई बार रथ लेकर चलें, साइकिल चलाई, राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए यात्रा करेंगे, नोटबंदी का असर पूरे देश में दिखा , नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ, 'भ्रष्टाचार कम हुआ तो फिर नोटबंदी करो' समाज मे ज़हर घोलकर राजनीति की गई सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी होगी आर्थिक सामाजिक खाई कैसे मिटे सर्दी में स्वेटर बट जाने चाहिए थे बच्चों का खाना रोककर स्वेटर दे रहें एक-एक स्वेटर बुना होता तो भी दे देते अब तक ,इटनी बड़ी पार्टी स्वेटर नहीं बांट पाई चिंता में है सरकार आलू कैसे आया खरीदते तो आलू नहीं आया होता आलू सड़ गया लेकिन खरीदा नहीं गया ,

सरकाराने हमारे ही काम को अपना बता दिया, ये सरकार तो बहुत अच्छी है धान क्रय केंद्र का वादा तक किया 5 हजार क्रय केंद्र का वादा किया था किसानों ने आत्महत्या बहुत की दोगुनी आय का वादा किया था नौकरी, रोजगार का वादा किया था जब काम नहीं किया तो रोजगार कैसे नोएडा का असर जाने के बाद दिखता है नोएडा मेट्रो उद्घाटन में मुझे नहीं बुलाया

Next Story
Share it