जहर खाकर जनता दरबार में पहुंचा नोटबंदी और जीएसटी से परेशान व्यवसायी
BY Anonymous7 Jan 2018 4:37 AM GMT

X
Anonymous7 Jan 2018 4:37 AM GMT
राजधानी देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल जनता दरबार में फरियाद सुन रहे थे, तभी एक व्यवसायी जनता दरबार में जहर खाकर पहुंच गया. जिसे जनता दरबार में हंगामा खड़ा हो गया. व्यवसाई ने खुद को कर्ज से परेशान बताते हुए नोटबंदी और जीएसटी को इसके लिए जिम्मेदार बताया और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तबियत बिगड़ने पर व्यवसायी को दून अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
हल्द्वानी का रहने वाला व्यवसायी प्रकाश पांडे कर्ज से परेशान था. उसने बताया कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण उसका धंधा मंदा चल रहा है. जिससे उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया है. कर्ज से परेशान होकर वो जनता दरबार में जहर खाकर आया है.
हल्द्वानी निवासी प्रकाश पांडे के जहर खाने से तबियत अचानक बिगड़ने लगी जिसके बाद मंत्री सुबोध उनियाल ने व्यसायी को तत्काल बीजेपी कार्यकर्ताओं की मदद से अस्पताल में पहुंचाया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा की पहले पीड़ित का इलाज करवाना जरूरी है, उनकी जान बचानी जरूरी है.
उसके बाद उनकी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों के जरिए कोई रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा. यही नहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से व्यवसायी बार बार बोल रहा था, हो सकता है ये सब एक राजनैतिक साजिश के तहत अंजाम दिया गया हो.
Next Story




