हज समिति से भगवा रंग हटाया गया, योगी सरकार बैकफुट पर....
BY Anonymous6 Jan 2018 1:55 PM GMT

X
Anonymous6 Jan 2018 1:55 PM GMT
लखनऊ - प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री के कार्यालय के साथ ही अन्य कुछ भवनों के बाद अब राज्य हज समिति कार्यालय पर भी भगवा रंग चढ़ा दिया गया था । पहले हरे रंग से रंगी इसकी बाउंड्री वॉल को भगवा रंग से रंगा देखने के बाद विपक्षी दल तथा मुस्लिम संगठनों में आक्रोश था ।
हज समिति के कार्यालय पर भगवा रंग चढऩे से विवाद बढऩे की संभावना से घबरा कर योगी सरकार ने लखनऊ में हज समिति के कार्यालय की बाहरी दीवारों के रंग में तुरंत बदलाव किया है। इससे पहले हज समिति के कार्यालय की बाहरी दीवारों पर हरा तथा सफेद रंग लगा था। अब उसके ऊपर पीला रंग चढ़या गया है।
प्रदेश सरकार ने ये कदम का विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों के विरोधके बाद किया । राजनैतिक पार्टियों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर एक धर्म विशेष की भावनाओं को उकसा रही है। सरकार का बचाव करते हुए हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसे मामलों को तूल देने की कोई जरूरत नहीं है।
Next Story




