समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न, मतदाता सूची में अभियान चला कर नये मतदाता जोड़े जायेगे

सीतापुर : आज जिला मुख्यालय के टाउन हाल में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी जिला अध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आहूत की गयी, बैठक का संचालन चित्रकेश यादव ने किया बैठक में जिला अध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव ने विधानसभा व् फ्रंटल संगठनो की समीक्षा करते हुए लोकसभा चुनाव २०१९ में पार्टी की शानदार सफलता के लिए जनपद सीतापुर की प्रत्येक विधानसभा में पार्टी संगठन को और अधिक् मजबूत करने का निर्देश देने के साथ ही साथ लोकसभा २०१९ की तैयारी हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में समाजवादी पार्टी में नए मतदाता बनाने के लिए ०७ जनवरी २०१८ व् २१ जनवरी २०१८ व् २८ जनवरी २०१८ के विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाने की बात की
विशेष अभियान में बूथ लेवल एजेंट व् बूथ अध्यक्ष व् अन्य पदाधिकारी बूथ पर मौजूद रह कर कार्य करेंगे साथ ही जनपद सीतापुर के प्रत्येक विधानसभा में बूथ लेविल एजेंट्स की संयुक्त बैठक करके उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा, और उक्त बैठक में प्रत्येक विधानसभा में जनपद के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी ,पूर्व सांसद व् पार्टी के अन्य नेता व् पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे-




