Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश का तंज : तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा ....
अखिलेश का तंज : तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा ....
BY Anonymous5 Jan 2018 7:31 AM GMT

X
Anonymous5 Jan 2018 7:31 AM GMT
लखनऊ : अखिलेश यादव इस दिनों शायराना अंदाज में ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने एक बार फिर ट्वीट करके सरकार की नीतियों पर तंज किया है। यूपी के बरेली जिले में भूख की वजह से एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत को लेकर अखिलेस ने ट्विटर पर लिखा है-
"तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है!" भूख से नेमचंद्र की मौत और प्रदेश सरकार आंकड़ों और फाइलों का हवाला देने में व्यस्त! शर्मनाक!"
बरेली जिले में नेमचंद्र के घर में तीन से खाने को कुछ नहीं था। वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ घर में भूखा पड़ा था। ऐसे में गुरुवार को भूख से उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। घटना बरेली के भमोरा थानाक्षेत्र स्थित कुड़रिया इखलासपुर गांव की है। मृतक नेमचंद्र (42) अपनी बुजुर्ग मां विमला देवी (90) के साथ रहता था। बताया जाता है की उसकी हालत काफी दयनीय थी। झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रहता था। 3 दिनों से घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं था, जिससे उसकी मौत हो गई।
मां विमला देवी ने बताया, ''राशन कार्ड बना है और राशन भी मिला है, लेकिन बेटे को लकवा मार दिया था। ऐसे में राशन बेचकर उसके लिए दवा खरीद लाई थी। तीन दिनों से घर में खाना नहीं बना था, क्योंकि अनाज का एक भी दाना घर में नहीं था। ऐसे में बेटे की मौत हो गई।
अखिलेश यादव पहले अभी हाल ही में स्वेटर को लेकर सरकार के खिलाफ तंज कसा था। उन्होंने कहा था- "सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर कैंसल कर रही है और स्कूल के बच्चे सरकार की तरफ़ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार. कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते ही रह जाएं और उधर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते मई-जून आ जाए।"
Next Story




