Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुझ पर इस्तीफे का दबाव डाल रही है बीजेपी सरकार: अनिरुद्ध यादव

मुझ पर इस्तीफे का दबाव डाल रही है बीजेपी सरकार: अनिरुद्ध यादव
X

लखनऊ -उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) के चेयरमैन अनिरुद्ध यादव ने बीजेपी सरकार पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा नियुक्त हुए यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के फैसले के खिलाफ जाने को लेकर तलब किया था।

टीओआई से विशेष बातचीत में अनिरुद्ध यादव ने बताया, 'बिना उचित प्रक्रिया के पालन के जांच का आदेश देकर राज्य सरकार, आयोग की स्वायत्तता में दखल दे रही है। सरकार मुझ पर इस्तीफा देने के साथ ही नियुक्तियों को रोकने का भी दबाव डाल रही है। राज्य सरकार के एक प्रमुख सचिव ने मुझे इस्तीफा देने को कहा।'

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार और लोक सेवा आयोग अब आमने सामने आ गए हैं। इस टकराव की वजह यूपी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पांच वर्षों तक हुई भर्तियों की सीबीआई जांच कराया जाना है। आयोग ने प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ जाकर हाई कोर्ट में चुनौती दे दी थी। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच कराए जाने पर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। इस याचिका पर अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी।

भर्ती में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं करने और एक जाति विशेष की ही भर्ती बड़ी संख्या में कराने जैसे आरोपों पर यादव ने कहा, 'आयोग के खिलाफ यह बातें महज एक अफवाह भर है। मैंने इस संबंध में आयोग के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश की है। कोई भी इन तथ्यों को चेक कर सकता है।'

अनिरुद्ध यादव से पहले यूपीपीएससी के अध्यक्ष के पद पर अनिल यादव थे, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को अवैध करार देते हुए पद से हटा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा था। अनिरुद्ध को अप्रैल 2016 में अध्यक्ष बनाया गया था और अगस्त 2017 में योगी सरकार ने 2012 से 2017 के बीच हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच की अपील की थी। अनिरुद्ध ने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

Next Story
Share it