Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

8 जनवरी को लखनऊ की बैठक में इन बड़े मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

8 जनवरी को लखनऊ की बैठक में इन बड़े मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
X

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 8 जनवरी को विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों की लखनऊ में बैठक बुलाई है। इस बैठक में वे नेता नहीं शामिल होंगे जिनके विधानसभा क्षेत्र में सपा के सहयोग से कांग्रेसी प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मंगलवार को पार्टी जिलाध्यक्ष और विधायकों के पास पहुुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पत्र में कहा गया है कि बैठक में सिर्फ विधायक और पिछले चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी ही आएंगे। इसमें लोकसभा चुनाव 2014 के प्रत्याशी भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इन सभी नेताओं से उनके क्षेत्र के मतदाताओं की सूची मांगी गई है।

नेताओं से कहा जाएगा कि जो लोग पार्टी समर्थक हैं और मतदाता सूची से बाहर है, उनका नाम सूची में डलवाएं। इसके लिए अलावा जातिगत आधार पर वोटबैंक बनाने पर भी चर्चा की जाएगी। पार्टी वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की तरफ से उठाए गए एक्शन को देखते हुए किन लोगों को साथ लेकर चले, इसका भी चयन किया जाएगा। जो शिवपाल गुट के लोग हैं, उन पर भी निगाह रखने की रणनीति बनेगी।

Next Story
Share it