सत्ता जाने के बाद भी जन जन के दिलों में हैं अखिलेश
BY Anonymous3 Jan 2018 6:06 AM GMT

X
Anonymous3 Jan 2018 6:06 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज भी जनता के दिलों मे बसे हुऐ हैं उनके कार्यकाल को जनता कभी नही भूल सकती ! खेत खलिहानो से कारखानो तक, पाठशाला से मदरसों तक, किसान से नौजवान तक, शिक्षक से छात्र तक, शहर से गांव तक, मंदिर से मस्जिद तक, नर से नारी तक, पूरब से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक, सिर्फ अखिलेश सिर्फ अखिलेश की गूंज सुनाई देती है
अखिलेश यादव ने जहां खेत खलिहानो में काम करने वाले किसानो को जहां फसल का वाजिब दाम दिया तो वहीं उनका पचास हजार का कर्ज भी माफ किया ! किसान दुर्घटना बीमा योजना मे पांच लाख रूपये देने की व्यवस्था कर किसान परिवार को सहारा देने का काम किया ! कारखानो व निर्माण कार्यो में लगे मजदूरो को बीमा, स्वास्थ व बच्चो की पढाई हेतु छात्रवृत्ति देने व साईकिल आदि देने का काम किया ! पाठशाला में बच्चों को ड्रेस व किताबें दीं तो मदर्सों के बच्चो को भी आधुनिक शिक्षा व अनुदान देने का काम किया ! किसानों का बकाया दिया तो नौजवानो के लिऐ नौकरियों का पिटारा खोला साथ ही उनको रोजगार के नऐ नऐ अवसर भी दिये ! शिक्षको को जहां पूरा सम्मान व प्रमोशन मिला वहीं शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत हजारो नई भर्तिया हुईं और छात्र छात्राओं को लेपटोप,टेबलेट,कन्या विद्याधन मिला ! शहरों व गांवो को बिजली से रोशन किया, अस्पताल खुले, शौचालय बने, बारात घर बने,रैन बसेरा बने, समाजवादी आवास बने, स्कूल कालेज बने, गौशाला बने, मथुरा मे शिवालय तो गाजिबाद मे हज हाउस बने
बीमारों को दवाई मिली तो गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज के इलाज को लाखों रूपय दिऐ ! बुजुर्गो को चारधाम से अजमेर तक तीर्थ यात्रा कराई ! पचपन लाख बेसहारा महिला व पुरूषो को पेंशन देने का कीर्तिमान बनाया तो वहीं करोडो लोगों को कपडा व कंबल देने का काम किया ! आज प्रदेश के कोने कोने से समाजवादी पार्टी का काम बोल रहा है जन जन का हुआ कल्याण बोल रहा है
गोमती का किनारा व लोहिया पार्क बोल रहा है पूरब से पश्चिम तक, उत्तर से दक्खिन तक हुआ विकास बोल रहा है मैट्रो से एक्सप्रेस वे तक बोल रहा है अखिलेश हैं जन प्रिय यह पूरा प्रदेश बोल रहा है
अखिलेश यादव को जनता उनके काम से याद कर रही है आज योगी सरकार अखिलेश यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनता के दिलों से भुलाना चाहती है समाजवादी एम्बुलैंस का नाम बदलकर भुलाना चाहती है डायल 100 का दुरुपयोग कर भुलाना चाहती है पेंशन बंद कर भुलाना चाहती है योजनाओं का नाम बदलकर भुलाना चाहती है कार्यो का दोबारा उद्घाटन कर भुलाना चाहती है मगर अखिलेश यादव कल भी जनता के दिलों मे थे आज भी है और आने वाले कल में भी होंगे क्योकि वह जन जन के दिलों में बसे हैं
हाजी तालिब अंसारी वरीष्ठ सपा नेता व समाजवादी चिंतक मुरादाबाद
Next Story




