Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हमारे पास कुरान है, हमें किसी कानून की जरूरत नहीं

हमारे पास कुरान है, हमें किसी कानून की जरूरत नहीं
X

तीन तलाक बिल के संसद में पेश होने पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा है कि हमारे पास कुरान है, हमें किसी कानून की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दरअसल बीजेपी तीन तलाक के माध्यम से मुसलमानों को बांटने की कोशिश में है. असल में हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों में तलाक का प्रतिशत काफी कम है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने राज्यसभा में तीन तलाक के बिल पेश होने पर मंगलवार को कहा​ कि बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं से बड़ी हमदर्दी है. पुरुषों से भी हमदर्दी करें. महिलाओं से है, बड़ा अच्छा है. लेकिन हमारा कानून कुरान में मौजूद है. पैदा होने से लेकर मरने तक कैसे जीना है, ये कुरान में मौजूद है. अच्छे और बुरे हर काम की सज़ा भी कुरान में मौजूद है.

आजम ने कहा कि हमें किसी कानून की जरूरत समझ में नहीं आती. दरअसल ये बीजेपी का मुसलमानों को बांटने का तरीका है. हमारे पास कुरान है तो किसी कानून की जरूरत नहीं है. कुरान में तलाक का तरीका स्पेसिफाइड है. उन्होंने कहा कि आईपीसी और सीआरपीसी को भी कुरान के हिसाब से बना दें.

मुसलमानों पर कुरान की सजाओं को लागू कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का तलाक प्रतिशत कम है, हिंदुओं का सबसे ज्यादा है.

Next Story
Share it