अखिलेश ने परिवार संग जोधपुर में मनाया नया साल
BY Anonymous2 Jan 2018 3:56 AM GMT

X
Anonymous2 Jan 2018 3:56 AM GMT
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने परिवार के साथ जोधपुर में न्यू ईयर मनाया। इस मौके पर उन्होंने एक शेर भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा। उनके बच्चे ऊंट की सवारी करते नजर आ रहे हैं।
अखिलेश ने लिखा, माना वतन में मुश्किल हालात रहे, सियासत की साज़िश से इंसानी रिश्ते तार-तार रहे....पर जो बीत गया सो बीत गया... अब नयी इबारत लिखनी है, जिससे अब इस नये साल में अमन-चैन और प्यार रहे... और हर किसी का दामन ख़ुशियों से आबाद रहे. नये साल की अनंत शुभकामनाएँ!
अखिलेश सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे थे । पत्नी डिंपल और बच्चों के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे ।
Next Story




