सपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारियां, 8 जनवरी को अहम बैठक
BY Anonymous2 Jan 2018 3:54 AM GMT

X
Anonymous2 Jan 2018 3:54 AM GMT
सपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 8 जनवरी को विधायकों, पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों और प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बैठक में चुनावी तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश देंगे।
प्रदेश में निकाय चुनाव निपट जाने के बाद सभी दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। सपा अपने विधायकों, पराजित प्रत्याशियों को मिशन 2019 में लगाएगी। इसके लिए 8 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रदेश सपा कार्यालय में उनकी अहम बैठक बुलाई गई है।
इसमें उन विधानसभा क्षेत्र के चुनिंदा पदाधिकारियों व नेताओं को भी बुलाया गया है जिन पर सपा 2017 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ी थी। इन सीटों को गठबंधन में कांग्रेस के लिए छोड़ दिया गया था।
माना जा रहा है कि अखिलेश अपने विधायकों व विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों से सियासी हालात का फीडबैक लेंगे। बताएंगे कि प्रदेश सरकार ने नौ महीने में कोई काम नहीं किया है। बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है।
बिजली दरों में वृद्धि, किसानों के मुद्दे उठेंगे
बैठक में बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि, आालू किसानों की बदहाली, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और इन्हें लेकर आंदोलन की रणनीति बनाने पर विचार किया जाएगा। सपा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाया था।
Next Story




