अलाव तापते मजदूरों पर चढ़ा सीमेंट से भरा ट्रक, तीन की मौत

सुबह घने कोहरे में तेज गति से जा रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने पहले पिकअप वैन को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे अलाव ताप रहे मजदूरों को कुचल दिया। ट्रक के नीचे आकर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मुहम्मद उस्मान एडवोकेट व दूसरे जिम्मेदारान और पुलिस ने मिल कर जाम खुलवाया.
संभल-मुरादाबाद मार्ग पर महमूदपुर माफी गांव की सीमा से पहले नये साल की पहली सुबह के साथ सड़क खून से लाल हो गई। महमूदपुर निवासी रियाज अहमद की लकड़ी की टाल पर सोमवार की सुबह सात बजे घने कोहरे के बीच ठंड से बचने के लिए दर्जनभर मजदूर सड़क किनारे बैठकर अलाव पर आग ताप रहे थे। इसी जगह पर घने कोहरे में संभल की ओर से तेज गति से जा रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने आगे चल रही गल्ले से भरी डीसीएम को टक्कर मार दी। डीसीएम में टक्कर मारने के बाद सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर टाल पर अलाव ताप रहे मजदूरों के ऊपर चढ़ गया। ट्रक से कुचलकर आग ताप रहे महमूदपुर निवासी 55 वर्षीय जबर सिंह पुत्र मंगली सिंह, 40 वर्षीय मुकेश पुत्र बाबूराम सिंह व रामपुर जिले के सैफनी थानांतर्गत गांव दनियापुर निवासी 35 वर्षीय इस्लाम पुत्र शाहदुल्ला की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि महमूदपुर निवासी सूरज पुत्र गजराम सिंह, मित्रपाल सिंह पुत्र जबर सिंह, सुभाष पुत्र गजराम सिंह व शीशपाल सिंह पुत्र मंगली सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे के बाद उत्तेजित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। चार घंटे बाद भी जब लोग जाम खोलने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद परिजनों को समझा बुझाकर शवों को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




