विधायक मोहम्मद फ़हीम ने आमजन के लिए अलाव की व्यवस्था की
BY Anonymous1 Jan 2018 1:03 PM GMT

X
Anonymous1 Jan 2018 1:03 PM GMT
समाजवादी पार्टी के बिलारी से विधायक मोहम्मद फ़हीम ने आज से पार्टी कार्यालय के बाहर आमजन के लिए अलाव की व्यवस्था की..
इस अवसर पर सपा विधायक ने कहा की समाजवादी पार्टी शीत लहर के शिकार गरीबों को राहत देने के लिए तत्पर है। बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की जिला एवं नगर शाखाओं, विधायकों तथा सभासदों, पार्षदों को निर्देशित किया है कि वे शीत से बचाव के लिए अपने स्तर पर गरीबों में कम्बल और गर्म कपड़ों के वितरण के साथ अलाव की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि भाजपा सरकार तत्काल गरीबो के लिए अलावों एवं कम्बलों तथा रैन बसेरों की व्यवस्था करायें।
.. रिपोर्ट वारिस बिलारी मुरादाबाद
Next Story




