Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

6 ग्रामीणों को ट्रक ने कुचला तीन की मौत, सपा विधायक मो फहीम के अस्वासन पर जाम खुला

6 ग्रामीणों को ट्रक ने कुचला तीन की मौत, सपा विधायक मो फहीम के अस्वासन पर जाम खुला
X

मुरादाबाद बिलारी : - ग्राम महमूद पुर माफ़ी में अलाव जलाकर आग ताप रहे 6 ग्रामीणों को ट्रक ने कुचल दिया जिसमे तीन लोगो की तुरंत मौत हो गई और तीन लोगो को संभल के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया .मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने सडक में जाम लगा दिया जिससे यातायात बाधित हो गया, बिलारी के सपा विधायक मो ० फहीम मौके पहुच कर लोगो से बात चीत कर जाम खुलवाया लोगो की नाराजगी को शांत किया और भरोषा दिलाया की न्याय मिलेगा , तब जाकर लोगो ने विधायक मो ० फहीम के अस्वासन पर जाम हटाया ,




Next Story
Share it