Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ढुलमुल कानून व्यवस्था के विरोध में सपाइयो का धरना-प्रदर्शन

ढुलमुल कानून व्यवस्था के विरोध में सपाइयो का धरना-प्रदर्शन
X
चंदौली। (ईशान मिल्की ) जनपद में ढुलमुल कानून व्यवस्था के विरोध में मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धवस्त हो गई है। पिछले दिनों बसंतपुर में मारपीट की घटना इसका उदाहरण है। घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद भी पुलिस लीपापोती करने में जुटी है।
सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि जनपद में सत्ता के इशारे पर पुलिस गुंदागर्दी कर रही है। मारपीट की घटना के बाद एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए गांव में घुस घरों के दरवाजे तोड़ युवकों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों को भी लाठियों से पीटा गया। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि बसंतपुर घटना में पुलिस की असली छवि देखने को मिली। पुलिस सत्तापक्ष के इशारे पर काम कर रही है।
इस प्रदर्शन में काफी संख्या में सपाई शामिल हुए।
जिसमे मुख्य रूप से ज़िलामहासचिव नफ़ीस गुड्डू,संतोष यादव,यादवेश यादव,चकरु यादव,अंकित यादव,ईशान मिल्की,सुदामा यादव,विनोद यादव,बाबूलाल यादव,महेंद्र पासवान एंव सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!
Next Story
Share it