स्वेटर बंटे नहीं,अलाव भी नहीं जले
BY Anonymous30 Dec 2017 3:23 AM GMT

X
Anonymous30 Dec 2017 3:23 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देकर भाजपा सरकार गरीबों का मजाक उड़ा रही है। कड़ाके की ठंड में बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए गए। इतना ही नहीं स्कूलों में बच्चों को स्वेटर तक नहीं बांटे गए।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है। ठंड से बचाने के लिए न तो कहीं अलाव जल रहे हैं और न ही कंबल बांटे जा रहे हैं। यूपी में इन दिनों शीतलहर चल रही है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। हजारों लोग जिनके सिर पर छत नहीं हैं, सड़कों पर ठिठुरते हुए रात काट रहे हैं। दिखावे के लिए रैन बसेरे बने हैं जहां गरीबों को नारकीय जीवन में रहना पड़ता है। अखिलेश ने कहा कि सबसे दुखद बात तो यह है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी भाजपा सरकार ने ठंड में ठिठुरने को छोड़ दिया है। उनके लिए स्वेटर की अब तक व्यवस्था नहीं हो पाई है। लगता है अब अगले वर्ष गर्मियों में बच्चों को स्वेटर मिलेंगे। भाजपा सरकार केवल बातें बना रही है। मुख्यमंत्री के आदेशों पर भी कोई अमल नहीं हो रहा है। कंबल वितरण और रैन बसेरों के नाम पर सिर्फ जुबानी जमा खर्च करके जनता को धोखा दिया जा रहा है।सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी शीत लहर के शिकार गरीबों को राहत देने के लिए तत्पर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी की जिला व नगर शाखाओं, विधायकों तथा सभासदों को निर्देश दिया है कि शीत लहर से बचाव के लिए अपने स्तर पर गरीबों में कम्बल और गर्म कपड़े बांटे।
Next Story




