बच्चों को स्वेटर मिलते-मिलते कहीं मई-जून न आ जाए : अखिलेश यादव
BY Anonymous28 Dec 2017 12:52 PM GMT

X
Anonymous28 Dec 2017 12:52 PM GMT
लखनऊ - प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर अब तक भले ही नहीं बंट पाया है लेकिन, इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहां इसके टेंडर की तारीख बार-बार आगे बढ़ाए जाने को लेकर योगी सरकार पर तंज किया तो बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने बचाव के रूप में पलटवार किया। दोनों के ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की भरमार लग गई है।
अखिलेश का तंज, कहीं मई-जून न आ जाए
इसकी शुरुआत सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। उन्होंने ट्वीट किया-'सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर रद कर रही है और स्कूल के बच्चे सरकार की तरफ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार। कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते ही रह जाएं और उधर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते मई-जून आ जाए।यहां उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले टेंडर खोलने के लिए 23 दिसंबर की तारीख घोषित की थी लेकिन, तय तारीख को ऐसा नहीं किया जा सका। इसी पर अखिलेश ने तंज किया।
अनुपमा का पलटवार-'आपकी सरकार में बच्चे आग ही तापते रहे
परिषदीय बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना पर सरकार की किरकिरी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल बर्दाश्त न कर सकीं। उन्होंने अपने ट्वीट में पलटवार किया-'पूर्व मुख्यमंत्री को बिड कैंसिल किए जाने और बिड की तारीख बढ़ाने का फर्क भी सामने लाना चाहिए। उन्होंने भी तंज किया-'आपकी सरकार रहते पांच साल तक बच्चे आग ही ताप रहे थे। हमारे बच्चे जल्द ही स्वेटर पहनेंगे।इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा-'बच्चों को जब तक स्वेटर नही बंटेगे तब तक मैं भी स्वेटर नहीं पहनूंगी।
लगातार बढ़ती रही तारीख, आज खुलेगा टेंडर
स्वेटर को लेकर पक्ष-विपक्ष की सियासत को विभाग की ढिलाई ने अवसर दिया है। साल के आखिरी महीने तक अधिकारी यह फाइनल नहीं कर सके हैं कि टेंडर कौन बांटेगा। सरकार की ओर से गत 25 अक्टूबर को इसके लिए शासनादेश जारी किया गया था। निदेशालय ने सभी जिलों से जिम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया और बिड आमंत्रित की। जिलों से प्राप्त प्रति स्वेटर मूल्य में बहुत अधिक भिन्नता थी। इसे देखते हुए बाद में राज्य स्तर पर अब ई-टेंडर से निविदा आमंत्रित की गई। निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इसे गुरुवार को खोला जाएगा। जनवरी में सभी बच्चों को स्वेटर बांट दिए जाएंगे।
Next Story




